गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxers returning from Jordan will be asked to remain isolated at home: BFI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (17:16 IST)

जोर्डन से लौट रहे मुक्केबाजों को घर में पृथक रहने को कहा जाएगा : बीएफआई

जोर्डन से लौट रहे मुक्केबाजों को घर में पृथक रहने को कहा जाएगा : बीएफआई - Boxers returning from Jordan will be asked to remain isolated at home: BFI
नई दिल्ली। एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेकर जोर्डन से लौट रही भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए घर पर ही पृथक रहने को कहा जाएगा, हालांकि टीम के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी मंजूरी मिल गई है। 
 
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने यह जानकारी दी। गुरुवार को 13 मुक्केबाज और इतनी ही संख्या में कोचिंग स्टाफ स्वदेश लौटेंगे। जोर्डन के अम्मान में बुधवार को समाप्त हुए क्वालीफायर में भारतीय मुक्केबाजों ने 9 ओलंपिक कोटे हासिल किए। 
 
बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती ने कहा, ‘उन्हें कुछ दिनों के लिए अपने घरों या होस्टल में अलग रहने को कहा जाएगा। हालांकि जोर्डन ओलंपिक संघ से उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधित मंजूरी मिल गई है।’ मुक्केबाज 26 फरवरी तक इटली में ट्रेनिंग कर रहे थे जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।
ये भी पढ़ें
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचकर 'भगवा रंग' में रंगे, ऐतिहासिक स्वागत