• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bobby Mike Bryan's legendary pair 'goodbye' to tennis
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (01:38 IST)

16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली बॉब-माइक ब्रायन की जोड़ी का टेनिस को 'गुडबाय'

16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली बॉब-माइक ब्रायन की जोड़ी का टेनिस को 'गुडबाय' - Bobby Mike Bryan's legendary pair 'goodbye' to tennis
न्यूयॉर्क। अमेरिका की बॉब और माइक ब्रायन (Bob and Mike Bryan) की दिग्गज टेनिस जोड़ी ने गुरुवार को इस खेल को अलविदा कह दिया। युगल में रिकॉर्ड सफलता हासिल करने वाले जुड़वां भाइयों ने अमेरिकी ओपन के लिए अपना नाम नहीं दिया था, जिससे लगभग स्पष्ट हो गया था कि वे टेनिस को अलविदा कह रहे हैं।
 
ब्रायन बंधुओं ने एक साथ 16 ग्रैंड स्लैम खिताब, 119 टूर स्तर के खिताब के अलावा 2012 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। इन दोनों एटीपी युगल रैंकिंग में 10 सत्र का अंत शीर्ष जोड़ी के रूप में किया और 2007 में अमेरिका को डेविस कप जिताने में भी उनकी अहम भूमिका रही। दोनों भाई 42 साल के हैं।
 
कैलीफोर्निया में जन्मे ब्रायन बंधु पहले ही कह चुके थे कि 2020 एटीपी टूर पर उनका अंतिम सत्र होगा। माइक ने कहा, हमें लगता है कि यह खेल को छोड़ देने का सही समय है।

अमेरिकी ओपन ने पिछले हफ्ते प्रविष्टियों की जो सूची जारी की थी उसमें ब्रायन बंधुओं का नाम नहीं था। इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन में एक साथ पांच युगल खिताब जीते।
ये भी पढ़ें
600 टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन की निगाहें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज श्रृंखला पर