सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Batsman Chris Gayle will retire
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (09:25 IST)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल लेंगे संन्‍यास

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल लेंगे संन्‍यास - Batsman Chris Gayle will retire
सेंट जोंस (एंटीगुआ और बारबूडा)। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्‍वीट कर यह जानकारी दी।

39 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज ने 284 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 9727 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप मई से जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में होगा। क्रिस गेल वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वे वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

दबाजी में भी कमाल : गेल ने बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है। गेल ने अब तक 165 विकेट लिए। वे तीन बार मैच में 4 और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं। 46 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। स्लिप में ज्यादातर फील्डिंग करने वाले गेल के नाम 120 कैच भी हैं। वे देश के लिए सर्वाधिक कैच लेने वाले कार्ल हूपर और ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें
सिरी ए टूर्नामेंट में नापोली ने ड्रॉ खेला, खिताब की उम्मीदों को दिया झटका