शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Barcelona's stunning victory in the Spanish Football League
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जून 2020 (11:06 IST)

मेस्सी के कमाल से बार्सिलोना की शानदार जीत, मालोर्का को दी करारी शिकस्त

मेस्सी के कमाल से बार्सिलोना की शानदार जीत, मालोर्का को दी करारी शिकस्त - Barcelona's stunning victory in the Spanish Football League
मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी ने एक गोल दागा और 2 गोल करने में मदद की, जिससे बार्सिलोना ने कोविड-19 महामारी के कारण 3 महीने बाद फिर से शुरू हुई स्पेनिश फुटबॉल लीग में मालोर्का को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अपनी बढ़त और मजबूत कर दी।

मेस्सी ने भले ही मार्च के शुरू से कोई मैच नहीं खेला था लेकिन उन्हें अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरू से ही दबदबा बना दिया। उन पर दाएं पांव की मांसपेशियों में खिंचाव का असर भी नहीं दिखा। पिछले सप्ताह इस दर्द के कारण उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा था।

मेस्सी और अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर सामान्य व्यवहार किया। उन्होंने आटुरो विडाल (दूसरे मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (37वें) के पहले हाफ में किए गए गोल का एक-दूसरे के गले मिलकर जश्न मनाया और सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखी जिसकी सिफारिश की गई थी।

स्वास्थ्य कारणों से यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया था लेकिन इसके बावजूद दूसरे हाफ में कुछ समय के लिए एक व्यक्ति मैदान पर पहुंच गया था। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए लेकिन वह बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा के साथ कुछ मीटर की दूरी से सेल्फी लेने में सफल रहा।

मेस्सी ने ब्रेथवेट को गोल करने में मदद की और इसके बाद इस स्टार स्ट्राइकर के सहयोग से अल्बा ने 79वें मिनट में बार्सिलोना का स्कोर 3-0 किया। मेस्सी आखिर में दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में अपने नाम पर भी गोल लिखवाने में सफल रहे।

इस बीच अंतिम स्थान पर चल रहे एस्पनयोल ने अलावेस पर 2-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तरफ से बर्नाडो इस्पिनोसा और वु लेई ने गोल किए।
दूसरी तरफ वलाडोलिड ने लेगानेस की रक्षापंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर 2-1 से जीत हासिल की जबकि विल्लारीयल ने मैनुअल ट्रिगरोस के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत सेल्टा विगो को 1-0 से हराया।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
निलंबन ने सोच बदली और मैं निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने लगा : केएल राहुल