1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Barcelona broke the losing streak with a goal from Lionel Messi
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (16:08 IST)

लियोनेल मेस्सी के गोल से बार्सीलोना ने हार का सिलसिला तोड़ा

बार्सीलोना। लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लेवांटे को 1-0 से हराया।

मेस्सी ने बाएं पैर से 76वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा। इससे पहले बार्सीलोना को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले उसे कैडिज ने हराया और फिर युवेंटस ने चैम्पियंस लीग में 3-0 से मात दी।

बार्सीलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, टीमें मेस्सी पर ही फोकस करती हैं और उसे घेरने के लिए कई खिलाड़ी लगा दिए जाते हैं, लेकिन आज उसने अपना दम दिखा दिया।

बार्सीलोना अब नौ अंक लेकर आठवें स्थान पर है। रीयाल सोशिदाद ने ऐबार से ड्रॉ खेला, लेकिन वह शीर्ष पर है। एटलेटिको मैड्रिड तीसरे और विलारीयाल चौथे स्थान पर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वनडे, टी-20 की तरह टेस्ट में भी लगी लॉटरी, ऑलराउंडर हेनरिक्स 4 साल बाद टेस्ट टीम में शामिल