गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Baichung Bhutia loses AIFF prez post poll to Kalyan Chaubey
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (15:28 IST)

बाइचुंग भूटिया हारे AIFF अध्यक्ष का चुनाव, इस भाजपा नेता के हाथ में रहेगी भारतीय फुटबॉल की कमान

बाइचुंग भूटिया हारे AIFF अध्यक्ष का चुनाव, इस भाजपा नेता के हाथ में रहेगी भारतीय फुटबॉल की कमान - Baichung Bhutia loses AIFF prez post poll to Kalyan Chaubey
नई दिल्ली: भारत के पूर्व गोलकीपर और पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कल्याण चौबे शुक्रवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के चुनाव में दिग्गज फुटबॉल खिलाडी बाइचुंग भूटिया हराकर एआईएफएफ अध्यक्ष बन गए।
एआईएफएफ के चुनावों के लिये मतदान आज नयी दिल्ली में हुआ। जहां चौबे ने भूटिया को 33-1 के बड़े अंतर से मात दी। एआईएफएफ के 85 साल के इतिहास में चौबे पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो खिलाड़ी के बाद अध्यक्ष बने हैं।

अपने करियर के शुरुआती हिस्से में ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के ड्रेसिंग रूम में साथ समय बिता चुके चौबे और भूटिया प्रफुल्ल पटेल के उत्तराधिकारी बनने के लिये एक-दूसरे के आमने-सामने थे।

भारत के 36 राज्य फुटबॉल संघों में से सिर्फ 34 ने ही चुनावों में हिस्सा लिया, जबकि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को मतदान की अनुमति नहीं दी गयी।

अध्यक्ष की दौड़ में कल्याण हमेशा से ही आगे चल रहे थे। भूटिया के नामांकन के बाद चुनावी सरगर्मियां थोड़ी बढ़ीं, लेकिन सिक्किमी स्निपर राज्य संघों से लगातार बातचीत के बावजूद एक से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सके।

एआईएफएफ के नये अध्यक्ष चौबे फिलहाल पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में कृष्णानगर से पर्चा भरा मगर जीत नहीं सके।

चौबे को 1997-98 और 2001-02 में भारतीय 'गोलकीपर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह अपने करियर में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल दोनों के लिये खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने गोवा के सालगांवकर फुटबॉल क्लब में भी समय बिताया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मैदान के बाहर से छिड़ गई थी जंग, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश बन गया है नया भारत पाक मुकाबला