शुक्रवार, 30 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Avni Lekhra advances to 10 Metre Air Rifle Final in Paris Paralympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (15:39 IST)

Paris Paralympics में भारत का खाता खुलवाने के करीब अवनि, पहुंचीं फाइनल में

अवनी, मोना ने पेरिस पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Paris Paralympics में भारत का खाता खुलवाने के करीब अवनि, पहुंचीं फाइनल में - Avni Lekhra advances to 10 Metre Air Rifle Final in Paris Paralympics
तोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शीर्ष भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) के क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

पिछले एक साल से शानदार लय में चल रही हमवतन मोना अग्रवाल ने भी पांचवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इससे भारत के पास प्रतियोगिता में दो पदक जीतने का मौका है।

गत चैंपियन अवनी ने 625.8 का स्कोर किया और वह इरिना शचेतनिक से पीछे रहीं। इरिना ने 627.5 के स्कोर के साथ पैरालंपिक क्वालिफिकेशन दौर में नया रिकॉर्ड कायम किया।

अपने पहले पैरालंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही दो बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मोना ने 623.1 का स्कोर किया।

अवनी तीन साल पहले तोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद देश की सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाली पैरा खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता था।

कार दुर्घटना में शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोट के बाद से अवनी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती है।निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है। (भाषा)