• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australian Marathanr, India, marathon runner Samantha Gas
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (15:46 IST)

ऑस्ट्रेलियाई मैराथनर भारत में दौड़ लगाने को हैं तैयार

ऑस्ट्रेलियाई मैराथनर भारत में दौड़ लगाने को हैं तैयार - Australian Marathanr, India, marathon runner Samantha Gas
नई दिल्ली। भारत में लाखों वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए धन जुटाने के वास्ते ऑस्ट्रेलिया की मैराथन धावक सामन्था गैश भारत में 3800 किमी दौड़ने को तैयार हैं।
 
राजस्थान के जैसलमेर से 22 अगस्त को शुरू होने वाली 3800 किमी की यह दौड़ मेघालय के मॉसिनराम में 76 दिनों की अवधि में खत्म होगी।
 
पेशे से वकील रह चुकीं 31 वर्षीय गैश ने यह रन इंडिया परियोजना की चुनौती वर्ल्ड विजन एरिया की छह परियोजनाओं के लिए धन एकत्र करने के लिए उठाई है। ये परियोजनाएं शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करती हैं।
 
उन्होंने कहा, मेरे द्वारा उठाई गई यह अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में कई बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों पर जब आप विचार करते हैं तो इसकी तुलना नहीं की जा सकती। गैश ने दौड़ने के लिए दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश का चयन किया। 
 
इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मुझे भारत की विविधता से प्यार हो गया है, लेकिन यहां के बच्चे जिस समस्या का सामना कर रहे हैं वह दिल तोड़ने वाली है। उन्होंने कहा, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनके हाथ साफ हों, अपने हाथ गंदे करने को तैयार हूं।
 
इस साल ऐसी चुनौती लेने वाली सामन्था दूसरी मैराथनर हैं। इससे पहले जनवरी से मार्च के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मैराथनर पैट फारमर भी कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत के 12 राज्यों में 4600 किमी दौड़ चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हॉकी में नीदरलैंड लगातार तीसरे फाइनल में