हॉकी में नीदरलैंड लगातार तीसरे फाइनल में
रियो डि जेनेरियो। नीदरलैंड ने महिला हॉकी के सेमीफाइनल मैच में नाटकीय शूटआउट में जर्मनी को हराकर लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें कायम रखीं।
मैच का निर्धारित समय खत्म होने पर दोनों टीमें एक-एक से बराबर थीं जिसके बाद शूटआउट खेला गया जिसमें नीदरलैंड ने 4-3 से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। अब टीम फाइनल में न्यूजीलैंड या ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी। शूटआउट में एलेन हॉग ने नीदरलैंड के लिए विजयी गोल दागा।
अपनी पहली कोशिश में नाकाम रहने वाली एलेन ने कहा, पहले मुझे थोड़ा संदेह था क्योंकि मैंने पहला शॉट गंवा दिया था लेकिन मुझे शूटआउट के अपने कौशल पर विश्वास था, इसलिए मैंने सोचा, मैं दोबारा मौका नहीं गंवाने वाली। (भाषा)