• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Australia wins gold in women rugby
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (11:46 IST)

ऑस्ट्रेलिया बना पहला महिला रग्बी ओलंपिक चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया बना पहला महिला रग्बी ओलंपिक चैंपियन - Australia wins gold in women rugby
रियो डि जेनेरियो। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को स्वर्ण पदक मुकाबले में 24-17 से पराजित करने के साथ ही महिला रग्बी सेवंस में पहला ओलंपिक चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल कर लिया है।
 
रियो डी जेनेरो के डियोडोरो स्टेडियम में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से पराजित कर स्वर्ण अपने नाम किया। वर्ल्ड सीरीज चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में काफी पिछड़ गई थी लेकिन फिर एमा टोनेगाटो, इवानिया पेलाइट, एलिया ग्रीन और चार्लोट कासलिक ने टीम को बढ़त दिला दी।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी के साथ ओलंपिक में पदार्पण कर रहे महिला रग्बी सेवंस स्पर्धा को जीतने वाला पहला देश भी बन गया है। ग्रीन ने जीत के बाद कहा कि मुझे जीत के बाद रोना आ गया। हमने ऑस्ट्रेलिया के रग्बी में इतिहास बना दिया है। यह बहुत मायने रखता है।
 
हालांकि न्यूजीलैंड ने भी मुकाबले में काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया और काएला मैकएलिस्टर तथा पोर्टिया वुडमैन ने टीम को बढ़त दिलाने की अच्छी कोशिश भी की लेकिन वह अपनी टीम को स्वर्ण नहीं दिला सकीं।
 
न्यूजीलैंड की कप्तान सारा गॉस ने कहा कि मैं बहुत ही दुखी हूं। हम यहां सोना जीतने आए थे लेकिन रजत लेकर जा रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि हमारे देश को हम पर फिर भी गर्व होगा।
 
कनाडा ने ब्रिटेन को 33-10 से हराकर कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि रग्बी आखिरी बार वर्ष 1924 के पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था जब अमेरिका ने 15 साइड के टूर्नामेंट में फ्रांस को फाइनल में हराया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रियो में मुकाबले के पहले अभिनव बिंद्रा की गन टूट गई थी