• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. abhinav bindra rio olympic riffle trouble confession
Written By

रियो में मुकाबले के पहले अभिनव बिंद्रा की गन टूट गई थी

abhinav bindra
2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारतीय सितारा बनकर उभरे और गोल्ड मैडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा रियो में सफलता को दोहरा न सके। रियो में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद सभी को चौंकाते हुए, बिंद्रा ने आखिर में सबके सामने गन की समस्या जाहिर की। इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के अनुसार बिंद्रा ने कहा कि उनकी 10मी एयर रायफल में रियो की प्रतियोगिता ने ठीक पहले कुछ समस्या आ गई थी। 


 
 
बिंद्रा ने इस शूटिंग प्रतियोगिता में चौथे स्थान पक्का किया और कांस्य पदक से एक ही स्थान पीछे रह गए। बिंद्रा ने बताया कि सुबह शुरुआत ही गलत हुई। उनकी रायफल एक टेबल पर रखी थी जो गिर गई। इसके बाद उनकी रायफल की साइट टूट गई। इसके बाद उन्हें अपनी गन बदलना पड़ी जिसके साथ वे कंफर्ट नहीं थे।
 
रियो की असफलता बिंद्रा के करियर का भी अंत होगा क्योंकि पहले ही बिंद्रा ने रियो ओलंपिक के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने का विचार जाहिर किया था।
ये भी पढ़ें
लव बाइट्स नहीं, रियो खिलाड़ियों के शरीर पर इस वजह से हैं अजीब लाल निशान