• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asia Badminton Championships, Lee Chong Wei, Wang Yihan
Written By
Last Updated :वुहान (चीन) , रविवार, 1 मई 2016 (20:10 IST)

ली चोंग वेई और वांग यिहान बने चैंपियन

Asia Badminton Championships
वुहान (चीन)। तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई और 6ठी सीड चीन की वांग यिहान ने रविवार को खिताबी मुकाबलों में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को पराजित कर एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब जीत लिए। 
विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी ली चोंग वेई ने दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग को 1 घंटे 22 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में 21-17, 15-21, 21-13 से हराया। 
 
इस जीत के साथ चोंग वेई का चेन लोंग के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 13-12 का हो गया है। चोंग वेई ने पिछले महीने के शुरु में मलेशिया ओपन के फाइनल में भी चेंन लोंग को हराया था। चोंग वेई ने चीनी खिलाड़ी के खिलाफ अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार जीत लिए हैं।
 
महिला वर्ग के फाइनल में 6ठी रैंकिंग की वांग यिहान ने विश्व में तीसरी रैकिंग की खिलाड़ी और यहां टॉप सीड ली जुईरुई को 1 घंटे में 21-14, 13-21, 21-16 से हराया। यिहान ने इस जीत के बाद ओलंपिक चैंपियन जुईरुई के खिलाफ अपना कॅरियर रिकॉर्ड 10-8 कर लिया है। 
 
इस बीच मिश्रित युगल का खिताब शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी झांग नैन और झाओ युनलेई ने तथा महिला युगल खिताब टॉप सीड जापानी जोड़ी मिसाकी मत्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी ने जीत लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पंजाब को 'सडन डैथ' में हराकर रेलवे बना चैंपियन