मेरिट चूके, गेटलिन ने जीती 200 मी दौड़
यूजीन। विश्व रिकार्डधारी तथा ओलंपिक पदक विजेता धावक एरिस मेरिट रियो ओलंपिक के लिए अमेरिका की 110 मीटर बाधा दौड़ टीम में स्थान बनाने से चूक गए जबकि जस्टिन गैटलिन ने 200 मीटर दौड़ में लाशॅन मेरिट को पराजित कर दिया।
41 वर्षीय बर्नार्ड लगात ने अमेरिकी एथलेटिक्स ट्रायल में शनिवार को 5000 मीटर की दौड़ जीत ली और अब वह पांचवीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेने उतरेंगे। पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ के विश्व रिकार्डधारी एरिस मेरिट को रियो में जगह बनाने के लिए शीर्ष तीन स्थानों में पहुंचना था लेकिन ट्रायल में वह 13.22 सेकंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहे।
एरिस मेरिट की पिछले साल किडनी प्रत्यारोपित की गई थी। वह सेकंड के सौवें हिस्से से रियो ओलंपिक टीम में स्थान बनाने से चूक गए। 30 वर्षीय मेरिट दो बाधा शेष रहते सबसे आगे थे लेकिन अंत में वह टॉप तीन में जगह नहीं बना पाए।(वार्ता)