रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Archery Coach Sunil Kumar, Indian Archery Association, Abuse
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017 (10:17 IST)

कोच ने की बदसलूकी, तीरंदाजी संघ ने किया निलंबित

कोच ने की बदसलूकी, तीरंदाजी संघ ने किया निलंबित - Archery Coach Sunil Kumar, Indian Archery Association, Abuse
कोलकाता। भारत के कंपाउंड तीरंदाजी कोच सुनील कुमार को भारतीय तीरंदाजी संघ ने अर्जेंटीना में युवा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान ब्रिटेन की टीम की एक महिला सदस्य के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित कर दिया है।
 
यह घटना आधिकारिक अभ्यास सत्र के दौरान की है। भारत ने जूनियर वर्ग में रिकर्व मिश्रित में स्वर्ण समेत तीन पदक जीते थे। हरियाणा के कोच ने ब्रिटेन की टीम की एक महिला सदस्य को कथित तौर पर गले लगा लिया था। उन्हें इस बर्ताव के कारण तुरंत स्वदेश भेज दिया गया था।
 
एएआई महासचिव अनिल कामिनेनी ने कहा, विश्व तीरंदाजी की एक आचार संहिता है और रिपोर्ट के आधार पर हमने कोच को निलंबित कर दिया है। हमने अंतरराष्ट्रीय महासंघ और ब्रिटेन की टीम से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर एएआई ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है और कोच के खिलाफ कार्रवाई की है। भारत के शीर्ष कंपाउंड तीरंदाज मयंक रावत की अनुशंसा के आधार पर उन्हें नियुक्त किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मेरा लक्ष्य लंबे स्पैल की गेंदबाजी करना : कुलदीप यादव