मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anirban Lahiri
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (12:38 IST)

भारतीय गोल्फ को लेकर उत्साहित हैं दिग्गज

भारतीय गोल्फ को लेकर उत्साहित हैं दिग्गज - Anirban Lahiri
इंचियोन। अंतरराष्ट्रीय टीम में अनिर्बान लाहिड़ी की मौजूदगी और उन्हें मिले पीजीए कार्ड की यहां प्रेसिडेंट्स कप गोल्फ में काफी चर्चा है। अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान ने लाहिड़ी की तारीफों के पुल बांधे जबकि महान गोल्फर जैक निकलस और पीजीए टूर कमिश्नर टिम फिंचेम भारतीय गोल्फ को लेकर उत्साहित दिखे।
अठारह मेजर खिताब जीत चुके निकलस 75 बरस की उम्र में भी खेल से जुड़े हैं और दुनिया के 325 से अधिक गोल्फ कोर्स के साथ उनका नाम जुड़ा है। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रेसिडेंट्स कप का भारतीय गोल्फ पर असर पड़ेगा। मुझे यह भी लगता है कि ओलंपिक का भी भारतीय गोल्फ और अन्य अविकसित गोल्फ देशों पर असर पड़ेगा, जिनमें चीन, ब्राजील, रूस शामिल हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘भारत में आबादी बहुत ज्यादा है लेकिन उतनी जमीन नहीं है। फिर वहां सैकड़ों मालिक होते हैं। उन सभी को मिलाकर एक गोल्फ कोर्स तैयार करना मुश्किल होता है लेकिन मेरा मानना है कि भारत में गोल्फ का विकास होगा।’ 
 
फिंचेम ने कहा, ‘हमें खुशी है कि भारत का एक खिलाड़ी प्रेसिडेंट्स कप में है। हम भारत में गोल्फ के विकास के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं।’ (भाषा)