• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Angelique carbon
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (12:00 IST)

'बर्थडे गर्ल' करबर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

'बर्थडे गर्ल' करबर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में - Angelique carbon
मेलबर्न। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक करबर ने अपने जन्मदिन के दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन जर्मनी की ही कैरिना विथोएफ्ट को हराने में उसे काफी मेहनत करनी पड़ी।

पिछले साल सेरेना विलियम्स को हराकर अमेरिकी ओपन जीतने वाली गत चैम्पियन करबर ने 6-2, 6-7, 6-2 से जीत दर्ज की।

अब उसका सामना चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा या रोमानिया की 27वीं वरीयता प्राप्त इरिना कामेलिया बेगू से होगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
फेडरर को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना