• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer enters third round of Australian Open
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (16:50 IST)

फेडरर को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना

Roger Federer
मेलबोर्न। 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में अमेरिकी क्वालीफायर नोआ रुबिन से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वे 3 सेट का मुकाबला जीतने में कामयाब रहे।
 
17वीं वरीयता प्राप्त फेडरर ने 7-5, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी थामस बर्डीच से होगा।
 
आखिरी सेट में फेडरर की सर्विस 2 बार टूटी। 200वीं रैंकिंग वाले रुबिन मैच को चौथे सेट तक खींचने को तत्पर थे लेकिन फेडरर ने समय पर वापसी करते हुए यह सेट और मैच जीत लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'टीम इंडिया' की नजरें अब श्रृंखला जीतने पर