हार से उबरकर वापसी करुंगा- मरे
पेरिस। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले में शीर्ष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के खिलाफ मिली हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा है कि वह इससे उबरकर जल्द ही वापसी करेंगे।
29 वर्षीय मरे ने कहा 'जोकोविच को कॅरियर ग्रैंड स्लेम पूरा करने पर बधाई। जोकोविच ने पिछले दो वर्ष के दौरान अद्भुत प्रदर्शन किया है और वह नंबर एक ताज के हकदार हैं। मौजूदा दौर में टेनिस में काफी गहराई आ गई है जिसमें यह एक दुर्लभ उपलब्धि है। कुछ लोगों की सोच अलग हो सकती है लेकिन खेल का स्तर काफी ऊंचा हो गया है।' मरे ने पहला सेट जीतने के बावजूद फाइनल मुकाबला चार सेट में गंवा दिया।
मरे ने कहा, 'अब मेरा पूरा ध्यान विंबलडन पर और उससे पहले क्वीन्स क्लब टूर्नामेंट पर लगा हुआ है। ग्रास कोर्ट पर मेरा प्रदर्शन शानदार रहा है और मैं अपनी गलतियों से सबक लेते हुए इस बार बेहतर करने की कोशिश करुंगा।' जोकोविच ने मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराकर रौलां गैरो की लाल बजरी पर पहली बार फ्रेंच ओपन का बादशाह बनने का गौरव हासिल कर लिया और इसके साथ ही उन्होंने करियर ग्रैंड स्लेम भी पूरा कर लिया।(वार्ता)