• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shahtri files nomination for Team India coach
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जून 2016 (12:14 IST)

रवि शास्त्री या संदीप पाटिल, कौन होगा टीम इंडिया का कोच...

रवि शास्त्री या संदीप पाटिल, कौन होगा टीम इंडिया का कोच... - Ravi Shahtri files nomination for Team India coach
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है। इस पद के लिए उनका मुकाबला संदीप पाटिल से होगा। 
 
शास्त्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए अपना आवेदन भर दिया है। शास्त्री से पहले एक अन्य पूर्व कोच और बीसीसीआई के मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने भी मुख्य कोच पद के लिए बोर्ड को अपना आवेदन भेजा है।
 
पूर्व भारतीय कप्तान शास्त्री टीम इंडिया के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम कर चुके हैं। भारत की मेजबानी में इस वर्ष मार्च में हुए ट्वंटी-20 विश्वकप के समाप्त हाेने के बाद उनका अनुबंध खत्म हो गया था। 
शास्त्री ने कहा कि हां, मैंने सुबह ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन भर दिया। मैंने वह सभी आवश्यक दस्तावेज ईमेल कर दिए हैं, जिन्हें विज्ञापन में मांगा गया था।
 
यह पूछने पर कि उन्होंने किसी तरह का रोडमैप तैयार किया है, 80 टेस्ट मैच खेलने वाले अनुभवी क्रिकेटर शास्त्री ने कहा, 'बीसीसीआइ ने जो मांगा था, मैंने उन्हें दे दिया है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे भरोसा है या नहीं, तो मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मेरा काम मुख्य कोच पद के लिए आवेदन भरना था और मैंने ऐसा कर दिया है। मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सेरेना बनीं दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी