मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. All England Badminton Championships
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (20:13 IST)

जू यिंग और एक्सेलसन ने जीता ऑल इंग्लैंड खिताब

जू यिंग और एक्सेलसन ने जीता ऑल इंग्लैंड खिताब - All England Badminton Championships
बर्मिंघम। दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जू यिंग और दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के एकल खिताब जीत लिए हैं। 
 
जू यिंग ने रविवार को खिताबी मुकाबले में टॉप सीड चीन की चेन यू फेई को 44 मिनट में 21-19, 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया जबकि एक्सेलसन ने शीर्ष रैंकिंग के चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोऊ तिएन चेन को 21-13, 21-14 से हराकर पहली बार यह खिताब जीता। 
 
जू यिंग ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने इससे पहले 2017 और 2018 में ऑल इंग्लैंड खिताब जीता था। यू फेई पिछले वर्ष चैंपियन रही थीं लेकिन इस बार जू यिन ने उनका खिताब बचाने का सपना तोड़ दिया। विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी जू यिंग ने नंबर एक यू फेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड अब 15-3 पहुंचा दिया है। 
 
इससे पहले पुरुष एकल फाइनल में विश्व रैंकिंग में 7वें नंबर के खिलाड़ी एक्सेलसन ने दूसरी रैंकिंग के चेन को 46 मिनट में पराजित किया। एक्सेलसन ने इस जीत के साथ चेन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-2 कर लिया है। 
 
चेन ने पिछले साल वर्ल्ड टूर फाइनल्स में एक्सेलसन को हराया था जबकि उससे पहले एक्सेलसन ने चेन से लगातार सात मुकाबले जीते थे। एक्सेलसन ने इस जीत के साथ डेनमार्क का ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में 21 साल का इंतजार समाप्त कर दिया। डेनमार्क के पीटर गेड ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले डेनमार्क के आखिरी खिलाड़ी थे जिन्होंने 1999 में यह कारनामा किया था। उसके बाद अब जाकर एक्सेलसन ने डेनमार्क को यह खिताब दिलाया। 
 
तीसरी सीड जापानी जोड़ी यूकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता ने छठी सीड चीनी जोड़ी दू यूइ और ली यिन हुई को 46 मिनट में 21-13, 21-15 से हराकर महिला युगल खिताब जीत लिया। मिश्रित युगल खिताब पांचवीं सीड इंडोनेशिया की जोड़ी प्रवीण जॉर्डन और मेलाती दाएवा ओक्तावियांती ने जीता जबकि पुरुष युगल खिताब छठी सीड जापानी जोड़ी हिरोयूकी एंडो और यूता वतानबे ने जीता। 
 
टूर्नामेंट में जापान ने दो खिताब जीते जबकि डेनमार्क, इंडोनेशिया और चीनी ताइपे के हिस्से में एक-एक खिताब आया। चीन ने दो फाइनल खेले लेकिन उसे कोई खिताब हाथ नहीं लगा।
ये भी पढ़ें
Covid-19 : यूरोपीय संघ, तुर्की और यूके की हवाई सेवा पर भारत में 18 मार्च से BAN