मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Only Rohit Sharma has the power to score double century in T20 cricket tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (17:14 IST)

केवल रोहित शर्मा में ही टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा श‍तक लगाने का दम है हॉग

केवल रोहित शर्मा में ही टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरा श‍तक लगाने का दम है हॉग - Only Rohit Sharma has the power to score double century in T20 cricket tournament
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो टी20 प्रारूप में दोहरा शतक लगाने में सक्षम हैं। 
 
हॉंग ने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों जवाब देते हुए कहा, ‘वर्तमान में रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि इसमें सक्षम हैं। उनका अच्छा स्ट्राइक रेट है, उनकी शानदार टाइमिंग है, उनके पास मैदान पर हर तरफ छक्के जड़ने के लिए अच्छे क्रिकेटिया शॉट हैं।’ 
 
रोहित ने सितंबर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 32.37 की औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 4 शतक और 16 अर्द्धशतक दर्ज हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच दोहरा शतक जड़ने के करीब पहुंचे थे जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 76 गेंदों पर 172 रन ठोके थे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है जबकि टी20 में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से 66 गेंदों पर 175 रन बनाए थे। 
 
रोहित का टी20 में उच्चतम स्कोर 118 है। वनडे में उनके नाम पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। वह वनडे में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें
Corona : लोग स्वस्थ रहें, हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- मोदी