मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ajay Jayaram, Vietnam Open, Badminton Tournament
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अगस्त 2018 (19:12 IST)

वियतनाम ओपन के फाइनल मुकाबले में अजय जयराम

वियतनाम ओपन के फाइनल मुकाबले में अजय जयराम - Ajay Jayaram, Vietnam Open, Badminton Tournament
मिन्ह सिटी। भारतीय शटलर अजय जयराम ने सातवीं सीड जापान के यू इगाराशी को उलटफेर का शिकार बनाते हुए शनिवार को यहां वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली जबकि मिथुन मंजूनाथ कड़े संघर्ष के बावजूद अपनी चुनौती नहीं बचा सके।
 
 
विश्व में 93वीं रैंक के जयराम ने अपने से ऊंची 49वीं रैंक वाले जापानी खिलाड़ी यू को 34 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-14, 21-19 से पराजित कर आसानी से सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया। 
 
गैर वरीय जयराम और सातवीं वरीय जापानी खिलाड़ी के बीच यह करियर की पहली भिड़ंत थी। भारतीय खिलाड़ी फाइनल में प्रवेश करने के साथ टूर्नामेंट में एकमात्र शेष भारतीय हैं जो खिताब पाने के लिए इंडोनेशिया के शेसार हिरेन हुस्तावितो के खिलाफ उतरेंगे। 
 
हुस्तावितो ने दिन के एक अन्य सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी मंजूनाथ की चुनौती तोड़ते हुए फाइनल का टिकट कटाया। हालांकि इंडोनेशियाई खिलाड़ी को मंजूनाथ के खिलाफ करीब एक घंटे तक संघर्ष करने के बाद 21-17, 19-21, 21-14 से जीत प्राप्त हुई। 
 
जयराम और 79वीं रैंक हुस्तावितो के बीच इससे पहले करियर में पांच वर्ष पूर्व एकमात्र मुकाबला हुआ है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी। दोनों के बीच वर्ष 2013 के थाईलैंड ओपन में मैच हुआ था जब जयराम ने तीन गेमों के संघर्ष में 21-11,19-21, 21-9 से हुस्तावितो को मात दी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जकार्ता एशियाड में क्लाइम्बर श्रेया करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व