• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 500 players landed in Delhi State Wushu Championship
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (21:00 IST)

दिल्ली स्टेट वुशू चैम्पियनशिप में उतरे 500 खिलाड़ी

Delhi State
नई दिल्ली। 18वीं दिल्ली स्टेट वुशू चैम्पियनशिप का आयोजन 6-7 फरवरी को दिल्ली सरकार के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें दिल्ली राज्य की 30 से भी ज्यादा टीमों के 500 से भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 
 
खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर की स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन दिल्ली एमेच्योर वुशू एसोसिएशन ने किया है। प्रतियोगिता का उद्धघाटन भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष और दिल्ली ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने गुरुवार को किया।
 
दिल्ली ताइक्वांडो संघ के महासचिव हर्ष प्रिय और एशियाई फ्लोरबाल के उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह में दिल्ली, सीआरपीएफ और एयरफोर्स के खिलाड़ियों ने वुशू ,ताइक्वांडो, कराटे, योग और बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया।