शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 48th National Sports Competition
Written By
Last Updated : रविवार, 24 सितम्बर 2017 (22:33 IST)

48वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का इंदौर में आयोजन हुआ

48वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का इंदौर में आयोजन हुआ - 48th National Sports Competition
इंदौर। केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 इंदौर में 48वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को तीसरे दिन टेबल टेनिस और लॉन टेनिस के क्वार्टर फाइनल एवं बास्केटबॉल के सेमीफाइनल मैच विभिन्न खेल स्थलों पर खेले गए। इनके परिणाम इस प्रकार हैं-
 
टेबल टेनिस : टीम चैंपियनशिप में विजेता कोलकाता संभाग स्वर्ण और उपविजेता तिनसुकिया रजत और कांस्य पदक मुंबई रहा। टीम का प्रतिनिधित्व कोलकाता टीम का प्रणीत भास्कर, रिमो चक्रवर्थी और सौम्य घोष ने किया।
 
बास्केटबॉल : शनिवार को गुवाहाटी और देहरादून संभाग के बीच फाइनल मैच खेला गया। गुवाहाटी ने जयपुर संभाग को हराया और देहरादून ने कोलकाता संभाग को हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
 
लॉन टेनिस : टीम चैंपियनशिप में चेन्नई ने स्वर्ण, चंडीगढ़ ने रजत और गुरुग्राम ने कांस्य प्राप्त किया। लॉन टेनिस के एकल मुकाबले में कृष्णा प्रियन (चेन्नई संभाग), अश्वथ (चेन्नई संभाग), विष्णु गोस्वामी (दिल्ली संभाग) और गगन (बेंगलुरु) ने सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। 
 
भोपाल संभाग के सह आयुक्त सुनील श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, डेली कॉलेज के कपसिया एवं विशाल ने परिचय प्राप्त किया। सभी खेलों के दौरान नीलेश पुरोहित, विशाल उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय खेलकूद का केंद्रीय विद्यालय, इंदौर में प्रथम बार आयोजन हो रहा है। इसे हमने चुनौती के रूप में लिया है और इंदौर के लिए सभी प्रतिभागियों के लिए यह गौरवशाली क्षण है।
ये भी पढ़ें
भारत वन-डे में बना नंबर वन