भारत वन-डे में बना नंबर वन
इंदौर। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (78) और ओपनरों अजिंक्य रहाणे (70) तथा रोहित शर्मा (71) के शानदार अर्द्धशतकों से भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में रविवार को पांच विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर ली।
भारत ने आरोन फिंच 124 रन के दम पर विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट पर 293 रन पर रोकने के बाद रहाणे, रोहित और पांड्या के अर्द्धशतकीय प्रहारों से 47.5 ओवर में 5 विकेट पर 294 रन बनाकर बेहतरीन जीत हासिल कर ली। भारत ने इस जीत और 3-0 की बढ़त बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। भारत अब टेस्ट के बाद वन-डे में भी नंबर वन बन गया है। भारत के अब 120 अंक हो गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 119 अंक हैं।
भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वन-डे सीरीज में लगातार तीन वन-डे जीतने का कारनामा कर दिखाया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी घरेलू वन-डे सीरीज भी जीत ली है। टीम इंडिया को उसके ओपनरों रहाणे और रोहित ने 21.4 ओवर में 139 रन की बेहतरीन और ठोस शुरुआत दी जिसे फिर जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे पांड्या और मनीष पांडेय ने परवान चढ़ाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अपने बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।
पांड्या को चौथे नंबर पर उतारने का कप्तान विराट कोहली का फैसला जैकपॉट साबित हुआ। पांड्या ने 72 गेंदों पर 78 रन की विस्फोटक पारी में 5 चौके और 4 छक्के उड़ाए। उन्होंने भारत को चार विकेट पर 206 रन की नाजुक स्थिति से भी उबार लिया। इस समय भारत ने विराट और केदार जाधव के विकेट तीन रन के अंतराल में गवां दिए थे।
पांड्या जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 284 रन पहुंच चुका था। पांड्या ने मनीष पांडेय के साथ पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। मनीष ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रन में 6 चौके लगाए। रहाणे ने 76 गेंदों पर 70 रन में नौ चौके लगाए जबकि रोहित ने 62 गेंदों पर 71 रन में 6 चौके और 4 छक्के उड़ाए। कप्तान विराट ने 28 रन का योगदान दिया। जाधव मौका चूक गए और दो रन बनाकर आउट हो गए। महेंद्रसिंह धोनी तीन रन पर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 54 रन पर दो विकेट लिए। इससे पहले ओपनर आरोन फिंच (124) के तूफानी शतक और उनकी कप्तान स्टीवन स्मिथ (63) के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 293 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज फिर निराश कर गए। होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चोट के कारण पहले दो वन-डे से बाहर रहे फिंच ने जबरदस्त वापसी करते हुए 125 गेंदों पर 124 रन की तूफानी पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए। फिंच ने पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर (42) के साथ 70 रन और फिर दूसरे विकेट के लिए स्मिथ (63) के साथ 154 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया 38वें ओवर में एक विकेट पर 224 के स्कोर से 300 पार करने की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दस ओवरों में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 293 तक रोक दिया। वॉर्नर ने 44 गेंदों पर 42 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि कप्तान स्मिथ ने 71 गेंदों पर 63 रन में पांच चौके लगाए। मार्कस स्टॉयनिस ने 28 गेंदों पर नाबाद 27 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी फिंच के इर्द-गिर्द सिमटी रही जिन्होंने अपने करियर का आठवां शतक बनाया। फिंच पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन यहां उन्होंने जबरदस्त वापसी की। वॉर्नर ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा था कि इस मैदान की पिच अच्छी है और ऐसा मैदान फिंच को खूब भाता है। फिंच ने आखिर वही कर दिखाया जो वॉर्नर ने कहा था। फिंच ने अपने 50 रन 61 गेंदों में और 100 रन 110 गेंदों में पूरे किए।
फिंच दूसरे बल्लेबाज के रूप में 224 के स्कोर पर आउट हुए। वॉर्नर का विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलिया पर कुछ लगाम लगाई। कुलदीप ने फिर स्मिथ को भी आउट किया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ग्लेन मैक्सवेल को महेंद्र सिंह के हाथों स्टंप करा दिया। मैक्सवेल पांच रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने ट्रैविस हैड और पीटर हैंड्सकॉम्ब के विकेट लिए। हैड ने चार और हैंड्सकॉम्ब ने तीन रन बनाये। स्टॉयनिस 27 और एश्टन एगर नौ रन पर नाबाद रहे। कुलदीप इस बार थोड़े महंगे रहे और उन्होंने 75 रन देकर दो विकेट लिए। बुमराह ने 52 रन पर दो विकेट, चहल ने 54 रन पर एक विकेट और पांड्या ने 58 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)