• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

111 नम्बर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें

111 नम्बर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें -
दिल्ली में निर्धारित किराए से ज्यादा पैसे लेने वाले ऑटोरिक्शा चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की सुविधा देने के ‍लिए आगामी सितम्बर में एक हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।

इस साल अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने सितम्बर में एक हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति ज्यादा किराया वसूलने वाले ऑटोरिक्शा चालकों के खिलाफ 111 नंबर डायल करके शिकायत कर सकेगा।

पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार शिकायतों के निस्तारण तथा शहर के बारे में बुनियादी जानकारी के प्रचार-प्रसार के ‍लिए हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है।

इस परियोजना पर काम कर रहे दिल्ली सरकार के एक आला अफसर ने बताया कि हमने सम्बन्धित अधिकारियों से इस हेल्पलाइन के ‍लिए111 नम्बर आबंटित करने को कहा है। (भाषा)