गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , बुधवार, 22 अगस्त 2007 (16:49 IST)

हेनमैन टेनिस भविष्य का खुलासा करेंगे

हेनमैन टेनिस भविष्य का खुलासा करेंगे -
संन्यास लेने की रिपोर्टों के बीच चार बार विम्बलडन के सेमीफाइनल तक पहुँचने वाले टिम हेनमैन गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस में अपने टेनिस भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे।

पीठ की चोट के कारण परेशानी का सामना कर रहे रहे हेनिन सोमवार से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन में खेलेंगे।

इसके बाद उनका डेविस कप के विश्व ग्रुप में स्थान बनाने के लिए खेलना तय है। अगले महीने होने वाले डेविस कप मुकाबले में वह क्रोएशिया के खिलाफ ब्रिटेन की तरफ से खेलेंगे।

इस 32 वर्षीय हेनमैन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा हाल में मीडिया में आई खबरों के कारण मैं अमेरिकी ओपन से पहले न्यूयॉर्क में प्रेस कांफ्रेस करूँगा, जिसमें मैं इस साल के बचे हुए समय की योजना के बारे में चर्चा होगी।

उन्होंने लिखा तब तक मैं अमेरिकी ओपन के लिए अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करना जारी रखूँगा। लंदन के 'द टाइम्स' और 'द डेली मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार हेनमैन डेविस कप श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेंगे।

लान टेनिस संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोजर ड्रेपर ने कहा कि हेनमैन ने अपने भविष्य के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया है और वह अगले साल होने वाले विम्बलडन में भाग ले सकता है।