• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

हीरो हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल तय

हीरो हॉकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल तय -
FILE
रांची। हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के दूसरे संस्करण के शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में गत उपविजेता दिल्ली वेवराइडर्स का मुकाबला उत्तरप्रदेश विजार्ड्‍स से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गत चैपियन रांची राइनोज की टीम पंजाब वारियर्स से भिड़ेगी।

टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच बुधवार को खेला गया, जिसमें पंजाब वारियर्स ने रांची राइनोज को 3-2 से हराकर तालिका में चोटी का स्थान हासिल कर लिया। पंजाब ने इस जीत से चोटी पर चल रही दिल्ली वेवराइडर्स की टीम को अपदस्थ कर दूसरे स्थान पर धकेल दिया।

लीग चरण की समाप्ति के बाद पंजाब के दस मैचो से र्सवाधिक 40 अंक रहे। दिल्ली के 39, उत्तरप्रदेश के 28 और रांची के 26 अंक रहे। लीग चरण में पंजाब और दिल्ली ने सात सात मैच जीते जबकि उत्तरप्रदेश और रांची ने चार-चार मैचों में जीत हासिल की।

लीग चरण में दिल्ली और उत्तरप्रदेश का दिल्ली में खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था जबकि लखनऊ में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को 4-3 से हराया था। गत वर्ष फाइनल में दिल्ली को रांची के हाथो हार का सामना करना पड़ा था।

चैपियन रांची का इस सत्र में प्रदर्शन कोई बहुत खास नहीं रहा जबकि सेमीफाइनल की उसकी प्रतिद्वंद्वी पंजाब ने कमाल का खेल दिखाया और वह खिताब की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है। लीग चरण में पंजाब को अपने पहले मैच में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद से अगले नौ मैचो में पंजाब की टीम अपराजित रही हैं।

पंजाब ने इन नौ मैचों में सात मैच जीते और दो ड्रॉ खेले। पंजाब ने लीग चरण में रांची को पहले मोहाली में 4-2 से हराया और फिर रांची में मेंजबान टीम को 3-2 की शिकस्त दी। पंजाब के ड्रैग फिलकर संदीप सिंह टूर्नामेंट में सर्वाधिक नौ गोल कर चुके है और सेमीफाइनल में भी अपनी टीम की जीत का दारोमदार संदीप के कंधो पर रहेगा।

सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमो में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में उत्तरप्रदेश के कप्तान वीआर रघुनाथ ने सात गोल, दिल्ली के रुपिंदर पाल सिंह ने छह गोल और साइमन चाइल्ड ने चार गोल किए है। रांची की ओर से जस्टिन रीड रोस ने चार चार गोल किए है। (वार्ता)