शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (11:47 IST)

सोमदेव करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

सोमदेव करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर -
भारत के नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने अपने लिए नए वर्ष में टॉप-70 में पहुँचने का लक्ष्य रखा और ताजा एटीपी रैंकिंग में वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 80वें स्थान पर पहुँचकर इस लक्ष्य के बिल्कुल नजदीक आ गए हैं।

एशियाई खेलों के दोहरे स्वर्ण विजेता सोमदेव ने एटीपी रैकिंग में 30 स्थान की लंबी छलाँग लगाई है। सोमदेव को साऊथ अफ्रीकन ओपन में रविवार की उपविजेता बनने का फायदा मिला।

सोमदेव को इस प्रदर्शन से 150 अंक मिले जिसने उन्हें सीधे 80 वें स्थान पर पहुँचा दिया। सोमदेव गत वर्ष अगस्त में टॉप-100 में पहुँचे थे और पिछले कुछ महीनों में वह टॉप-100 से अंदर-बाहर होते रहे थे।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रही भारतीय जोड़ी के महेश भूपति और लिएंडर पेस क्रमश: अपने पाँचवें और छठे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन रोहन बोपन्ना दो स्थान गिरकर 17वें नंबर पर पहुँच गए हैं। महिला एकल रैंकिंग में सानिया मिर्जा अपने 135 वें स्थान पर बरकरार हैं। (वार्ता)