सेमीफाइनल में पहुँची विलियम्स बहनें
दिनारा और देमेंतिएवा अंतिम चार में
गत चैंपियन वीनस विलियम्स और उनकी छोटी बहन सेरेना ने ताकतवर टेनिस का शानदार नमूना पेश करते हुए विम्बलडन के महिला एकल सेमीफाइनल में धमाकेदार ढंग से प्रवेश कर लिया।खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही विलियम्स बहनों के अलावा अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब तलाश रहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त दिनारा सफीना और ओलिम्पिक चैंपियन एलेना देमेंतिएवा ने भी अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बना ली।तीसरी वरीयता प्राप्त वीनस ने 11वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की एग्नीस्का रदवांस्का को लगातार सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर इस ग्रैंड स्लैम के अपने छठे खिताब की तरफ एक और कदम बढा दिया। दूसरी वरीयता प्राप्त सेरेना को भी बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका को 6-2, 6-3 से मात देने में कोई परेशानी नहीं हुई।अमेरिका की इन दोनों बहनों की ही तरह देमेंतिएवा ने भी अपना मैच आसानी से जीत लिया। चौथी वरीयता प्राप्त इस रूसी खिलाड़ी ने इटली की फ्रांसेस्का शिएवोन को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली1लेकिन दुनिया की नंबर एक खिलाडी दिनारा को गैर वरीयता प्राप्त जर्मनी की सेबाइन लिसिकी के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कडी मशक्कत करनी पडी1 दिनारा को अपना क्वार्टरफाइनल मैच जीतने के लिए तीन सेटों तक जूझना पडा लेकिन वह इसे 6-7, 6-4, 6-1 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल रहीं।वीनस, सेरेना, दिनारा और देमेंतिएवा के सेमीफाइनल में पहुँचने के साथ ही अब चार शीर्ष महिला खिलाड़ियों के बीच खिताबी मुकाबले में पहुँचने की जंग होगी। वीनस जहाँ दिनारा के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेंगी, वहीं सेरेना की भिडंत देमेंतिएवा से होगी1महिला एकल का क्वार्टर फाइनल राउंड वीनस और रदवांस्का के बीच मैच से शुरू हुआ जिसमें पाँच बार की चैंपियन वीनस ने अपने आगे विपक्षी को टिकने ही नहीं दिया।वीनस ने लगातार सेटों में यह मैच जीतकर इस ग्रैंड स्लैम में लगातार 33वाँ सेट अपने नाम किया। वह यहाँ पर वर्ष 2007 के तीसरे राउंड से अब तक कोई भी सेट नहीं हारी हैं।