• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India rules out Hybrid Model for Pakistan while hosting ICC event
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (19:19 IST)

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू - India rules out Hybrid Model for Pakistan while hosting ICC event
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोई सुरक्षा व्यवस्था की चिंता को कोरा बताकर उसे धता बता दिया है। बोर्ड ने यह कहा है कि पाकिस्तान टीम को भारतीय जमीन पर कोई खतरा नहीं है। यह वनडे विश्वकप 2023 में भी देखा गया था जब पाकिस्तान के लिए हैदराबाद में आधा होटल बुक कर दिया गया था।

दरअसल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हायब्रिड मॉडल अपनाया गया है जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। लेकिन पाकिस्तान भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी यह ही मॉडल चाहता है। भारत ने आज रुख साफ कर दिया कि यह महज एक जिद्द है और भारत में पाक को लेकर कोई सुरक्षा व्यवस्था का खतरा नहीं है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए सहमत हो गए हैं और इसी के साथ अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान की मीडिया ने जारी रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।


मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगले वर्ष 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बुलाई गई बैठक में हाइब्रिड मॉडल पर आम सहमति बनी।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट मेें कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अगले तीन वर्षों में सीमा के दूसरी ओर आयोजित होने वाले टूर्नामेंटों में भी अपनी टीम के लिए इसी हाइब्रिड मॉडल को लागू करना चाहेगा।

पीसीबी ने इस तरह के मॉडल पर सहमति जताई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में उससे किसी भी तरह के ‘एहसान’ की उम्मीद न करे।
रिपोर्ट में कहा है कि पीसीबी आईसीसी को इस बात की पक्की गारंटी चाहता है कि भविष्य में भी इस हाइब्रिड मॉडल को अक्षरशः लागू किया जाएगा और कोई भी पाकिस्तानी टीम आईसीसी स्पर्धा के किसी भी मैच को खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी और इसी तर्ज पर भारतीय टीम भी पाकिस्तान नहीं आएगी”

पीसीबी के एक सूत्र ने डॉन को बताया कि आईसीसी ने दोनों क्रिकेट बोर्ड से आपसी समझ के आधार पर फैसला करने को कहा है।


ये भी पढ़ें
संन्यास के बाद पहला जन्मदिन, वर्तमान टीम के बारे में यह कहा रानी रामपाल ने