• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :हाकेनहेम (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

सुतिल पाँचवें नंबर पर

सुतिल पाँचवें नंबर पर -
फोर्स इंडिया के एड्रियन सुतिल अच्छे मौसम का पूरा फायदा उठाते हुए जर्मन ग्रांप्री से पहले तीन दिवसीय अभ्यास के दूसरे दिन पाँचवें सबसे तेज ड्राइवर रहे।

पहले दिन का शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सुटिल ने 97 लैप पूरे किए। उनका सर्वश्रेष्ठ लैप एक मिनट 15.945 सेकंड में पूरा हुआ, जो लुईस हैमिल्टन से सिर्फ एक सेकंड पीछे था।

सुतिल ने कहा ‍कि आज का दिन अच्छा था। सुबह इंजिन में कुछ खराबी होने से समय बर्बाद हुआ, लेकिन दोपहर तक सब ढर्रे पर आ गया। जियांकार्लो फिसिचेला आखिरी दिन टेस्ट में हिस्सा लेंगे।