सानिया युगल के क्वार्टर फाइनल में
सानिया मिर्जा को आठवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलोना बोंडारेंको के खिलाफ न्यू हैवेन टेनिस चैम्पियनशिप के एकल दूसरे राउंड के मैच में बुधवार को यहाँ पराजय से रूबरू होना पड़ा, लेकिन 20 साल की हैदराबादी बाला सानिया अपनी नई जोड़ीदार मारा सैंटेंजेलो के साथ युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं।पिछले कुछ हफ्तों से जबर्दस्त फॉर्म में चल रही सानिया एकल मैच में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं और विश्व में 23वें नंबर की बोंडारेंको ने उन्हें 6-3, 0-6, 6-3 से शिकस्त दे दी।पहला सेट गँवाने के बाद सानिया ने जोरदार वापसी की और दूसरे में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया, लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख सकीं और मात खा गईं।विश्व में 28वें नंबर की सानिया किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में वरीयता पाने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। उन्हें अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में शुरू होने वाले यूएस ओपन में 26वीं वरीयता दी गई है।छह लाख डॉलर के इस न्यू हैवेन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बोंडारेंको का मुकाबला हंगरी की क्वालिफायर खिलाड़ी एग्नेस जावे से होगा।युगल में सानिया और इटली की सैंटेंजेलो ने अमेरिका की कोरिना मोरारियू और मेगन शागनेसी को 6-4, 7-5 से हराकर अंतिम आठ जोड़ियों में जगह बनाई।सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और सैंटेंजेलो को स्विटजरलैंड की पैटी श्नाइडर और स्लोवाकिया की जैनेट हुसारोवा को हराना होगा।सानिया को मिला विशेष सम्मान