सानिया के खेल से विलियम्स बहनें प्रभावित
समकालीन महिला टेनिस में सबसे शक्तिशाली शॉट जमाने वाली खिलाड़ियों में शामिल विलियम्स बहनों वीनस और सेरेना ने सानिया मिर्जा की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक आकर्षक खिलाड़ी करार दिया जिनका वे बहुत सम्मान करती हैं। सानिया को शक्तिशाली शॉट जमाने वाली खिलाड़ियों में शामिल करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार को खेलते हुए देखने में मजा आता है। डब्ल्यूटीए बेंगलुरु ओपन खेलने के लिए यहाँ पहुँचीं विलियम्स बहनों ने कहा कि हम सानिया का बहुत सम्मान करते हैं। वे पावरफुल टेनिस खेलती हैं और उनका खेल बहुत आकर्षक है।सानिया के बेंगलुरु ओपन में भाग न लेने से हालाँकि वे कुछ निराश हैं। उन्होंने कहा कि वे एक अच्छी लड़की हैं लेकिन बेंगलुरु ओपन में नहीं खेलेंगी। आशा है कि अगली बार वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगी। वीनस ओर सेरेना ने कहा कि वे भारत में टूर्नामेंट जीतना चाहती हैं। सेरेना ने कहा निश्चित तौर पर हम यहाँ अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं और मुझे लगता है कि यहाँ के लोग भी चाहते हैं कि हम दोनों में से कोई एक टूर्नामेंट जीते।दोनों बहनों को ड्रॉ के एक ही हाफ में रखा गया है, जिससे ऑल विलियम्स फाइनल की संभावना समाप्त हो गई। इस पर वीनस ने कहा कि मैं फाइनल में पहुँचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँगी तथा दो विलियम्स सेमीफाइनल में खेलें इससे अच्छा क्या होगा। युगल में हमारी खिताब जीतने की अच्छी संभावना है।सेरेना को इस बात का अफसोस है कि वे पिछली बार भारत दौरे पर नहीं आ पाईं, हालाँकि वे ऐसा चाहती थीं। उन्होंने कहा वास्तव में मैं पिछले साल भी आना चाहती थी। मैं भारत आने को लेकर काफी रोमांचित थी लेकिन दुर्भाग्य से नहीं आ पाई। आशा है कि इस साल बेंगलुरु ओपन मेरे लिए अच्छा रहेगा। सेरेना ने कहा कि हम इस देश को पसंद करते हैं और टीवी के जरिये इसके बारे में जानते रहे हैं। यहाँ के लोग काफी दोस्ताना हैं। निश्चित तौर पर मुझे भारतीय खाना पसंद है। यह बहुत अच्छा देश है। मैं यहाँ आकर अच्छा और खुश महसूस कर रही हूँ।यांकोविच को खल रही है सानिया की कमी