मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

साना भांबरी बाहर

तारा अय्यर में सेमीफाइनल

साना भांबरी बाहर -
गैर वरीयता प्राप्त कोरिया की कायूंग यी चाइ ने भारत की साना भांबरी को लगातार सेटों में 6-0, 6-1 से हराकर महिला आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा।

चाइ और भांबरी के बीच मुकाबला एकतरफा रहा और कोरियाई खिलाड़ी ने भांबरी को खेल के हर विभाग के पछाड़ते हुए मैच आसानी से जीत लिया।

हालाँकि साना की बहन अंकिता सेमीफाइनल तक पहुँचने में सफल रहीं। उन्होंने थाईलैंड की वरण्या विजुकसनबून को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी।

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में तारा अय्यर ने जानकी गुगांती को 6-3, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई, लेकिन सातवीं वरीय संध्या नागराज यूक्रेन की अनास्तासिया वेसिलायेवा से 2-6, 2-6 से पराजित हो गई।