विश्व बैडमिंटन में अतिरिक्त टीम उतारेगा भारत
भारत हैदराबाद में दस से 16 अगस्त के बीच होने वाली विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेजबान होने के कारण वाइल्ड कार्ड से एक अतिरिक्त टीम उतारेगा जिससे पी कश्यप और सयाली गोखले जैसे खिलाड़ियों को भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।मेजबान होने के कारण भारत खेल के सभी वर्गों में अतिरिक्त टीम उतार सकता है। इस टीम में अरुण विष्णु अपर्णा बालान के तरुण और श्रुति कुरियन भी शामिल है जिन्हें एकल और युगल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।प्रारूप के अनुसार विश्व चैंपियनशिप में 64 शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत की एकल टीम में चेतन आनंद अरविंद भट साइना नेहवाल और आदिति मुतादकर शामिल हैं। युगल टीम में रूपेश कुमार सनावे थामस अक्षय दिवालकर और जिष्णु सान्याल हैं। मिश्रित युगल में वी दीजू और ज्वाला गुटा हैं।अन्य टीम जो कि रैंकिंग के आधार पर बनाई गई है उसमें अरुण, विष्णु और अपर्णा बालान शामिल हैं।