गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं मैसी

विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं मैसी -
FILE
स्पेन के मिडफील्डर क्जावी हरनान्डेज का कहना है कि अर्जेंटीना के फारवर्ड खिलाड़ी लियोनल मैसी ने अपने जानदार खेल से साबित किया है कि वह इस साल के फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

क्जावी ने कहा कि बार्सिलोना टीम का उनके इस सहयोगी खिलाड़ी ने अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है। मेसी ने अपनी टीम के हर गोल में भूमिका निभाई है और इसी वजह से अर्जेंन्टीना टूर्नामेंट में खेल रही दूसरी टीमों से अलग नजर आती है।

स्पेन के कोच विसेंट डेल बोस्क ने कहा कि कल ही अपना 23वाँ जन्मदिन मना चुके मैसी ताकतवर अर्जेंटीना के नेतृत्वकर्ता हैं। चिली के कोच मार्सेलो बीलसा की नजर में भी मैसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। (भाषा)