गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहानिसबर्ग , शनिवार, 26 जून 2010 (20:09 IST)

विदेशी गोलकीपरों ने रोका रास्ता: कान

विदेशी गोलकीपरों ने रोका रास्ता: कान -
जर्मनी के मशहूर पूर्व गोलकीपर ओलिवर कान का कहना है कि प्रीमियर लीग में ज्यादातर विदेशी गोलरक्षक रखे जाने की वजह से इंग्लैंड में विश्व स्तरीय गोलची तैयार होने का रास्ता बंद हो गया है।

कान ने कहा कि हाल के वर्ष में इंग्लैंड अपने यहाँ विश्व स्तरीय गोलकीपर तैयार करने में नाकाम रहा है क्योंकि उसके देश में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग की ज्यादातर टीमें इंग्लैंड की प्रतिभा को निखारने के बजाय विदेशी गोलरक्षकों पर ही भरोसा करती हैं।

जर्मनी के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड ने फुटबॉल जगत को कई महान गोलकीपर दिए हैं। डेविड सीमैन मेरे साथ खेले थे और उनसे पहले पीटर शिल्टन, गोर्डन बैंक्स तथा कई अन्य बेहतरीन अंग्रेज गोलकीपर हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता आखिर क्यों और कैसे उन्होंने विश्व स्तरीय गोलकीपर तैयार करना बंद कर दिया, लेकिन मुझे लगता है कि जब सभी प्रमुख फुटबॉल क्लब विदेशी गोलरक्षकों पर ही एतबार करने लगें तो घरेलू गोलची तैयार करना बहुत मुश्किल हो जाता है। (भाषा)