Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 26 जून 2010 (19:36 IST)
वफादार नहीं है अफ्रीकी खिलाड़ी-ओकोरी
नाइजीरिया के स्ट्राइकर रहे चीमा ओकोरी का मानना है कि अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के प्रति वफादार नहीं हैं और इसी वजह से फीफा विश्व कप में इस महाद्वीप की टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
अफ्रीका महाद्वीप से घाना एकमात्र ऐसी टीम है जो विश्व कप के अंतिम 16 दौर में पहुँची है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका पहली ऐसी मेजबान टीम बनी जिसकी चुनौती विश्व कप के पहले दौर में ही समाप्त हो गई।
ओकोरी ने कहा कि अफ्रीका महाद्वीप से केवल एक टीम अगले दौर में पहुँची है। दरअसल इस महाद्वीप के खिलाड़ी अपने क्लब के लिए अच्छा खेलते हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन नहीं करना चाहते।
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जैसे भारतीय क्लबों से खेल चुके ओकोरी ने कहा कि अफ्रीका में खेल संगठन भी वैसे नहीं हैं जैसा उन्हें होना चाहिए। इन संगठनों में भ्रष्टाचार पनपा हुआ है। (भाषा)