मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मैरीकॉम के पास पदक जीतने का सुनहरा मौका

मैरीकॉम के पास पदक जीतने का सुनहरा मौका -
FILE
पूर्व विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज अरुणा मिश्रा ने कहा कि पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम के पास लंदन ओल‍िम्पिक में पदक जीतने का सुनहरा मौका है।

नार्वे में 2004 विश्व चैम्पियनशिप और 10वीं तथा 11वीं सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मिश्रा ने कहा कि मेरीकॉम का प्रदर्शन हालांकि मुख्य ड्रॉ पर निर्भर करेगा।

सात साल तक भारतीय पुलिस की टीम में मैरीकॉम की साथी रही मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फार्म में है। उसने कहा कि मेरीकॉम ने लंदन ओल‍िम्पिक के लिए काफी मेहनत की है।

मिश्रा ने कहा कि उसकी तकनीक अच्छी है, उसका फुटवर्क शानदार है और उसके मुक्को में दम है। झारखंड मुक्केबाजी संघ के सचिव दिनेश उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को मैरीकॉम से पदक की उम्मीद है। पुरुष मुक्केबाजों की संभावना के बारे में पूछने पर उपाध्याय ने कहा कि उन्हें उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। (भाषा)