मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

मैं ही सही उम्मीदवार-शैलजा

मैं ही सही उम्मीदवार-शैलजा -
बीजिंग ओलिम्पिक के लिए रिश्वत से रास्ता बनाने की आरोपी भारोत्तोलक शैलजा पुजारी ने गुरुवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए धोखाधड़ी के सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा वे इन खेलों के लिए सही उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा उनकी जगह किसी अन्य भारोत्तोलक का चयन करना अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक महासंघ के नियमों का उल्लंघन होगा।

डोपिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलने वाली शैलजा पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय भारोत्तोलक महासंघ के सचिव बीआर गुलाटी को पाँच लाख रुपए की रिश्वत देकर मोनिका देवी की जगह अपना चयन करवाया।

इस रिश्वत विवाद ने ही खेल मंत्रालय को इस घटना की जाँच करने और मोनिका देवी को ओलिम्पिक भेजने के लिए आईडब्ल्यूएफ को निर्देश देने पर बाध्य होना पड़ा।

शैलजा ने कहा वे इस बात से हैरान हैं कि खेल मंत्रालय ने मोनिका (69 किग्रा) को भेजने की सिफारिश की है, जो आईडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित ट्रायल में उनसे काफी पीछे थीं।

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक महासंघ ने भारत को अप्रैल में जापान में हुई सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में एक सीट टीम के आधार पर दिए थे न कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर।

शैलजा ने आंध्रप्रदेश के महासचिव एल. वेंकटरमन रेड्डी को पत्र लिखा कि कोटा भारतीय टीम को मिला है और अंतिम चयन ट्रायल द्वारा ही किया जा सकता है और इसमें उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा था।

उन्होंने कहा मेरी जगह किसी अन्य को भेजना एक भूल होगी और अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक महासंघ के नियमों के खिलाफ होगी।