Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)
महिला रिले टीम ओलिम्पिक सूची में
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने गुरुवार को कहा कि भारतीय महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम को बीजिंग ओलिम्पिक क्वालीफायर की सूची में शामिल कर लिया गया, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय अमेच्योर एथलेटिक्स महासंघ ने अपनी गलती सुधार ली है।
भारत को पहले बीजिंग ओलिम्पिक के लिए भाग लेने वाली आईएएफए की शीर्ष 16 टीमों की सूची से बाहर कर दिया गया था।
एशियाई ग्रांप्री सिरीज को पहले बीजिंग क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं माना गया था, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था, लेकिन एएआई के अनुसार आईएएएफ की सूची में भारत 14वें स्थान पर हैं और अब कोई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी नहीं बचा है, इसलिए भारतीय टीम ओलिम्पिक में हिस्सा लेगी।