गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (13:58 IST)

भूपति-नोल्स की जोड़ी बाहर

भूपति-नोल्स की जोड़ी बाहर -
महेश भूपति और बहमास के उनके जोड़ीदार मार्क नोल्स गुरुवार को यहाँ पुरुष युगल सेमीफाइनल में सीधे सेटों में पराजित होकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

ब्रायन बंधु ॉब और माइक की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को उलटफेर का शिकार बनाने के एक दिन बाद भूपति और नोल्स अवसरों का फायदा उठाने में असफल रहे और जोनाथन एलरिच और एंडी राम की आठवीं वरीयता प्राप्त इसराइली जोड़ी से 6-4, 6-4 से हार गए।

भूपति नोल्स की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले सेट में चार और दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वाइंट गँवाए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने दोनों सेट में एक-एक बार उनकी सर्विस तोड़ी।

एलरिच और राम फाइनल में अर्नाड क्लेमेंट और माइकल लडोरा की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेंगे। उन्होंने सेमीफाइनल में जेफ कोएट्जी और वेस्ले मूडी की दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी को 6-3 7-6 से हराया।

इस बीच युकी भांबरी ने जूनियर एकल वर्ग में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी डेनियल इवान्स को 7-6, 4-6, 6-3 से हराया।

आठवीं वरीयता प्राप्त यह भारतीय फाइनल में पहुँचने के लिए पाँचवी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिक से भिड़ेगा। बर्नार्ड ने क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के सीजर रामिरेज को 6-3, 6-4 से मात दी।