भारत को हराकर सीरिया फाइनल में
जायेद चाबो के दो शानदार गोलों की मदद से खिताब के प्रबल दावेदार सीरिया ने मेजबान भारत की कड़ी चुनौती पर 3-2 से काबू पाते हुए ओएनजीसी नेहरू कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।सीरिया ने यहाँ डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेजबान भारत की उम्मीदों को तोड़कर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की जबकि भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा।सीरिया के चाबो को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चाबो ने पहले हाफ के इंजरी समय और 65वें मिनट में गोल किए। सीरिया को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन भारत ने फीफा की विश्व रैकिंग में अपने से कहीं ऊँची सीरियाई टीम को कड़ी टक्कर दी।भारत ने मैच में हालाँकि स्ट्राइकर सुनील छेत्री के 13वें मिनट में किए गोल से बढ़त बनाई लेकिन खालिद अलबाबा ने 24वें मिनट में सीरिया को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। चाबो ने पहले हाफ के इंजरी समय में गोल कर सीरिया को 2-1 से आगे कर दिया। चाबो ने 65वें मिनट में अपना दूसरा और सीरिया का तीसरा गोल दाग मैच पर अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर दी।भारत ने 1-3 से पिछड़ने के बावजूद अपना संघर्ष जारी रखा और 81वें मिनट में अजयन नायर के गोल से स्कोर 2-3 कर दिया। भारत ने इसके बाद बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन सीरियाई डिफेंडरो ने अपना किला मुस्तैदी से बचाए रखा।