Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
बुधवार, 10 जून 2009 (20:18 IST)
भारत के तीन मुक्केबाज सेमीफाइनल में
दिनेश कुमार (81 किलो), ओलिम्पियन जितेंदर कुमार (54 किलो) ने रोमांचक मुकाबले जीतकर चीन के झुहाइ में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दिनेश ने नाकआउट चरण में हसियाओ हुयांग यि को हराया। भिवानी के इस मुक्केबाज ने चीनी ताइपै के अपने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित कर दिया।
इस बीच जितेंदर ने मंगोलिया के ई इडेरखू को 10.2 से हराया। इस साल वह पहली बार बैंथमवेट में खेल रहे हैं और उन्होंने अपना पहला पदक तय कर लिया।
जय भगवान (60 किलो) ने स्थानीय सितारे हू किनशून को 12.3 से मात दी। तीनों के सेमीफाइनल में पहुँचने से भारत के कम से कम पाँच पदक तय हो गए।
टी ननाओ सिंह (48 किलो) और परमजीत समोता (प्लस 91 किलो) ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
जितेंदर आज सबसे पहले रिंग में उतरे और पहले ही दौर में उसने 5.1 से बढ़त बना ली। पहले तीन मिनट में ही उसने 5.1 की बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में उसने 7.2 से बढ़त बना ली और तीसरे तथा आखिरी दौर में सूपड़ा साफ कर दिया।