ब्राजील ने चिली को 3-0 से रौंदा
पाँच बार के चैम्पियन ब्राजील ने खिताब की ओर अगला कदम बढ़ाते हुए निहायत ही एकतरफा मुकाबले में चिली को 3-0 से रौंदकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।दक्षिण अमेरिकी टीमों के इस मुकाबले में ब्राजील के लिए पहले हाफ में जुआन (34वाँ मिनट) और लुईस फेबियानो (38वाँ मिनट) ने गोल किए थे, जबकि दूसरे हाफ में रोबिन्हो ने 59वें मिनट में गोल दागा। ग्रुप चरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाली चिली की टीम गोल करने के करीब भी नहीं पहुँच सकी। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का मुकाबला शुक्रवार को पोर्ट एलिजाबेथ में हॉलैंड से होगा, जिसने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया।इस जीत के साथ ही ब्राजील ने चिली के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा। पिछले दस साल में चिली से नहीं हारा है ब्राजील। पिछले सात मैचों में उसने कुल 26-3 से चिली को हराया है। विश्व कप में दोनों टीमों का दो बार मुकाबला हुआ और दोनों बार ब्राजील जीता है। फ्रांस में हुए विश्व कप 1998 के दूसरे दौर में और 1962 में चिली में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में ब्राजील ने जीत दर्ज की थी।ब्राजील के लिए रोमा के डिफेंडर जुआन ने मेकान की कॉर्नर किक पर 34वें मिनट में हैडर पर पहला गोल किया। चिली के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो ने दाहिना हाथ पूरा फैला दिया, लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच सके। इसके चार मिनट बाद सिल्वा के स्ट्राइकर फेबियानो ने पेनल्टी क्षेत्र में काका के पास पर दूसरा गोल दागकर बढ़त दोगुनी कर दी। विश्व कप में उनका यह तीसरा गोल है। जुआन के गोल से पहले कोई भी टीम विरोधी गोल पर हमले बोलने में नाकाम रही। शुरुआती मिनटों में गिलबटरे सिल्वा के पास भी आसान मौका था, लेकिन ब्रावो ने उसे मुस्तैदी से बचा लिया।ब्राजील ने 27वें मिनट में पेनल्टी के लिए जोरदार अपील की, जब डिफेंडर पाब्लो कोंटेरास ने पेनल्टी क्षेत्र में लूसियो के पैर खींच लिए थे, लेकिन रैफरी हावर्ड वेब ने इस अपील को ठुकरा दिया। आइवरी कोस्ट के खिलाफ मिले लाल कार्ड के कारण पिछले मैच से बाहर रहे काका को 30वें मिनट में पहला पीला कार्ड मिला।दूसरे हाफ में ब्राजीली टीम ही हावी रही। मिडफील्डरों ने दौड़ते हुए गेंद पर पूरा कब्जा बनाए रखा। बॉक्स के बाहरी छोर पर गेंद 59वें मिनट में रोबिन्हो को मिली जिसने तूफानी शॉट पर इसे गोल के भीतर डाल दिया। चिली के खिलाफ पिछले छह मैचों में रोबिन्हो का यह सातवाँ गोल था। (भाषा)