मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फेडरर दुबई ओपन के दूसरे दौर में

फेडरर दुबई ओपन के दूसरे दौर में -
FILE
दुबई। ग्रैंड स्लैम रिकार्डधारी रोजर फेडरर ने जर्मनी के बेंजामिन बेकर को हराकर दुबई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। फेडरर ने करीब 62 मिनट तक चले मुकाबले में बेकर को 6-1, 6-4 से हराया।

विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसके फेडरर दुबई में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं ताकि अपने कैरियर को फिर उन्हीं उंचाइयों तक ले जा सके।

उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल अच्छा खेल रहा हूं। मुझे अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है ताकि लगातार अच्छा खेल सकूं। अब फेडरर का सामना राडेक स्टीपानेक और माइकल रसेल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। सेमीफाइनल में उनकी टक्कर नोवाक जोकोविच से हो सकती है। जोकोविच अपना पहला मुकाबला उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से खेलेंगे। (भाषा)