• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :बोगोटा, कोलंबिया (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:50 IST)

फुटबॉल मैच में हिंसा, 80 घायल

फुटबॉल मैच में हिंसा, 80 घायल -
कोलंबिया के काली शहर में फुटबॉल स्टेडियम में दो टीमों के प्रशंसकों के बीच झड़प हुई। झड़प में कम से 80 घायल हो गए, जिनमें से दस की हालत गंभीर है।

काली और अमेरिका डे काली टीमों के समर्थकों के बीच झड़प कल मैच के 82वें मिनट में शुरू हुई और पास्कुआल गुरेरो स्टेडियम के आसपास और खेतों में फैल गई।

गड़बड़ी करने वालों ने जगह-जगह आग लगा दी। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आँसू गैस का सहारा लेना पड़ा।

रेड क्रॉस के मुताबिक झड़प में कम से कम 80 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन अधिकारी शामिल हैं। उन्हें अमेरिका 'डे काली के रेड बैरन' प्रशंसक समूह के सदस्यों ने घायल कर दिया था।