गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

फीफा विश्वकप में सबसे पहले पहुंचेगा ऑस्ट्रेलिया

फीफा विश्वकप में सबसे पहले पहुंचेगा ऑस्ट्रेलिया -
FILE
ब्रासिलिया। ब्राजील में इस वर्ष आयोजित होने वाले फीफा विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट शुरू होने से 15 दिन पूर्व ही यहां पहुंचने वाली पहली टीम होगी।

विश्वकप आयोजन समिति ने इसकी जानकारी दी है। आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 28 मई को ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला जाना है जबकि इससे 15 दिन पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया ब्राजील पहुंच जाएगी।

समिति के प्रतियोगिता मैनेजर फ्रेडरिको नानटेस ने फीफा विश्वकप वर्कशाप के दौरान 12 जून से 13 जुलाई तक के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय इस वर्कशाप में 32 टीमों के 20 कोच हिस्सा लेंगे।

विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 13 जून को चिली के खिलाफ करेगा। वैसे फीफा नियमों के अनुसार विश्वकप में हिस्सा लेने वाली टीमो के लिए टूर्नामेंट से पांच दिन पूर्व पहुंचना जरूरी होता है। (वार्ता)