गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहानिसबर्ग , गुरुवार, 24 जून 2010 (18:03 IST)

फटे पुराने ध्वज से प्रेरणा ले रही है चिली टीम

फटे पुराने ध्वज से प्रेरणा ले रही है चिली टीम -
विश्व कप में भले ही दमकते झंडों के साथ प्रशंसक अपनी टीमों की हौसलाअफजाई कर रही हों लेकिन चिली की टीम एक पुराने और धूल धसरित ध्वज से प्रेरणा ले रही है।

यह ध्वज फरवरी में आए तूफान और सुनामी तूफान के बाद बिखरे पड़े मलबे में से उठाया गया है। इन प्राकृतिक आपदाओं में चिली में 500 लोग मारे गए और दो लाख से अधिक बेघर हो गए थे।